गढ़वा, जून 17 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला योजना कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत प्राप्त आवंटन के विरुद्ध विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत नई योजनाओं के प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में पूर्व में स्वीकृत योजनाओं की अद्यतन प्रगति की भी समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में डीसी ने संबंधित विभागों को योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन, गुणवत्ता मानकों के अनुपालन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं नई योजनाओं पर चर्चा हुई ,जबकि अधूरी और पुरानी योजनाओं को बंद करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिले के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता वाले विभागों जैसे कि जिला योजना अनाबद्ध निधि, शिक्षा, स्व...