इटावा औरैया, नवम्बर 15 -- फोटो-7 बिजलीघर में लगी मशीन को चेक करता कर्मचारी बकेवर, संवाददाता। बकेवर बिजलीघर ग्रामीण में पिछले साल लगा आउटगोइंग इनकमिंग मशीनों का 15 लाख की कीमत का सेट खराब हो गया है। पुरानी मशीनों से आपूर्ति दी जा रही है जिसके कारण आये दिन ग्रामीण क्षेत्र के तीन फीडरों की बिजली आपूर्ति वाधित हो जाती है। खराब नई मशीनों को सही करने के लिए कंपनी के कर्मचारी करीब एक वर्ष बाद आए भी लेकिन मशीन दुरस्त नहीं हो सकी। बकेवर बिजली घर ग्रामीण में चार फीडर मशीनों का सेट वर्ष 2024 जून में लगवाया गया था। लगने के मात्र चार महीने बाद ही नया लगा मशीनों का सेट खराब हो गया। बिजली विभाग के अधिकारियों के कई बार शिकायत दर्ज कराने के बाद भी मशीन लगाने वाली कंपनी ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। बिजली कर्मचारियों के अनुसार नई मशीने लगने के मात्र चार मह...