बुलंदशहर, अक्टूबर 27 -- बुलंदशहर, संवाददाता। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने कोतवाली देहात की नई मंडी रिपोर्टिंग चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया है, जबकि कई अन्य के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। इस फेरबदल के अनुसार नई मंडी चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक शिवम तोमर को उनके कार्यक्षेत्र से हटाकर तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन भेजा गया है। बताया जाता है कि यह कार्रवाई बीते दिनों जब्त किए गए पटाखों के अवैध वितरण से जुड़े एक वायरल वीडियो और उनकी कार्यशैली को लेकर मिली लगातार शिकायतों के बाद की गई है। शिवम तोमर पर आरोप था कि उन्होंने अवैध रूप से जब्त किए गए पटाखों को कथित तौर पर कुछ लोगों को वितरित करा दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो हुआ था। इससे पुलिस की छवि पर सवाल खड़े हुए थे। उपनिरीक्षक शिवम तोमर को लाइन हाजिर किए जाने के...