प्रयागराज, फरवरी 20 -- प्रयागराज संवाददाता। ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन की ओर गुरुवार को एलआईसी कर्मचारियों ने हड़ताल किया। इस दौरान तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भर्ती तथा ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन को मान्यता देने के मांग पर कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया गया। मंडलीय कार्यालय 'जीवन प्रकाश के द्वार पर अजय सचदेव की अध्यक्षता में कर्मचारियों ने सभा की जिसका संचालन अविनाश चंद्र श्रीवास्तव ने किया। रवि श्रीवास्तव, निशा मिश्रा, शिवम विश्नोई, पुष्पेंद्र सिंह, अमित यादव, प्रियांशु जायसवाल, पूनम सिंह, नेहा पांडेय, नेहा तिवारी, सृष्टि ओझा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...