बदायूं, अक्टूबर 31 -- बदायूं, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला अस्पताल में 1.23 करोड़ रुपये की लागत की नई पैथलाजी बिल्डिंग मिल चुकी है। पिछले दिनों बिल्डिंग हैंडोवर भी हो गई है और अब वर्तमान में बिल्डिंग में संचालित पैथलाजी लैब को नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया जायेगा। इसके लिए बिल्डिंग का कामकाज शुरू कर दिया है। जल्द ही नई बिल्डिंग में लैब शिफ्ट होगी। जिससे लोगों को राहत मिलेगी। जिला पुरुष अस्पताल में पैथलाजी लैब की नई बिल्डिंग बनकर तैयार है। बिल्डिंग को हैंडोवर तो किया जा चुका है लेकिन संचालित नहीं हुई है। नई पैथलाजी लैब बिल्डिंग को लेकर प्रभारी डॉ. जीके गुप्ता को बनाया गया है। डॉ. जीके गुप्ता का कहना है कि बिल्डिंग में कुछ काम जिला अस्पताल स्तर से होने हैं। जिनको शुरू करा दिया है फिलहाल तो अर्थिंग प्वाइंट लेने का कार्य चल रह...