मुजफ्फरपुर, फरवरी 22 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता पक्की सराय इलाके में नई बाजार सब्जी मंडी में वसूली के लिए दो निगमकर्मियों की तैनाती की गई है। इनमें अखिलेश कुमार मिश्र (मानव बल) और नेमनारायण सिंह (एमआर अनुसेवी) शामिल हैं। दरअसल, चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सैरात (सब्जी मंडी) की बंदोबस्ती नहीं हो सकी है। इसको देखते हुए नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने दो कर्मियों की तैनाती का आदेश जारी करते हुए प्रतिदिन वसूली गई राशि की जांच सैरात प्रभारी से कराने के बाद कोष में जमा करने को कहा है। इसके वरीय प्रभार में उप नगर आयुक्त होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...