हिन्दुस्तान संवाददाता, जून 25 -- यूपी के मथुरा में वृंदावन रोड पर हाथी बाबा आश्रम के पास सोमवार देर रात बिजली के खंभे से टकराकर बाइक में आग लग गई। हादसे में दो दोस्तों की जिंदा जलकर मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। सोमवार देर रात रात करीब एक बजे पुलिस को सूचना मिली कि बाइक में आग लगने से दो युवक जल रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड बुलाकर आग पर काबू पाया और झुलसे युवकों को सीएचसी भेजा। वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि जलने से उनके पास कोई कागज भी नहीं मिला। पुलिस ने सोशल मीडिया पर फोटो, बाइक का नाम भेजकर युवकों की पहचान लाखन (28), तेजपाल उर्फ भप्पा (24) निवासी जहांगीरपुर गांव के रूप में की। असंवेदनशीलता का पहलू यह कि हादसे के वक्त लोग उनका वीडियो बनाने में व्यस्त रहे पर किसी ने भी ...