संवाददाता, जून 24 -- Accident in Mathura: यूपी के मथुरा में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां दो युवक नई बाइक पर निकले थे। उनकी बाइक, बिजली के एक खंभे से टकरा गई। बाइक में आग लग गई और दोनों युवक धू-धू कर जिंदा जल गए। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में मारे गए दोनों युवकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के इलाकों में दोनों की शिनाख्त कराने की कोशिश कर रही है। घटना मथुरा के मांट थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात हुई। मिली जानकारी के अनुसार मांट-वृदावन मार्ग पर हाथी बाबा आश्रम के पास एक तेज रफ़्तार अपाचे बाइक बिजली के पोल से टकरा गई। टक्कर होते ही बाइक में आग लग गई। यह सब इतनी तेजी से हुआ कि बाइक सवार युवकों को संभलने का मौका ही नहीं मिला। दोनों जिंदा जल गए। सूचना पर पहुंची पुलिस...