मेरठ, फरवरी 23 -- मेरठ। कार्यालय संवाददाता लोहियानगर पुलिस ने नई बाइक चोरी दिखाकर क्लेम लेने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जो नई बाइकों के चेसिस नंबर घिसकर बेच देते थे। लोहियानगर थाना क्षेत्र से कुछ दिन पहले एक युवक की बाइक चोरी हो गई थी। युवक लोहियानगर थाने आया और उसने अपना नाम आशु पुत्र ताहिर निवासी ग्राम सुराना मुरादनगर गाजियाबाद बताया। उसने पुलिस को हॉस्पिटल के बाहर से अपनी बाइक चोरी होने की जानकारी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस को आशु पर शक हुआ। उसके बारे में सूचना एकत्र की और हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में आशु ने बाइक चोरी होने का राज खोल दिया। आशु ने पुलिस को बताया कि वह नई बाइक शोरूम से निकलवाते हैं और फिर उन्हें ऐसी जगह खड़ी कर देते हैं, जहां सीसीटीवी लग...