नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में मंगलवार देर रात तेज रफ्तार बाइक जीटी रोड पर रखे जर्सी बैरियर से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। तीनों युवक पार्टी करके मुरथल से घर लौट रहे थे। पुलिस ने बुधवार को तीनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान अनुराग, मोहित और सुमित के तौर पर हुई है। तीनों युवक बचपन के दोस्त थे और नांगलोई इलाके में आसपास ही रहते थे। वहीं मोहित, अनुराग के सगे चाचा का बेटा था। चूंकि हम उम्र होने के वजह से साथ रहता था।बाइक खरीदने पर पार्टी करने गए थे अनुराग ने धनतेरस पर बाइक खरीदी थी। सभी दोस्त पार्टी मांग रहे थे। मंगलवार रात तीनों ने पार्टी करने की योजना बनाई। सुमित अपनी बाइक पर अनुराग और मोहित के साथ रात 11 बजे नांगलोई से मुरथल के लिए...