बदायूं, अगस्त 12 -- वजीरगंज क्षेत्र के गांव मालिन गौटिया में पांच दिन से लापता युवक मुकेश 42 वर्ष की पुत्र भरत सिंह गुमशुदगी अब हत्या के में बदल गई है। गांव के ही इंद्रपाल का साला लालाराम, जो नथपुरा थाना शहाबाद, रामपुर का रहने वाला है। वह सात अगस्त को अपने बहनोई के घर आया था। उसी दिन उसने मुकेश द्वारा खरीदी गई नई बाइक की दावत देने के बहाने राजमिस्त्री मुकेश को घर से बुलाकर ले गया था। इसके बाद मुकेश घर नहीं लौटा। दो दिन तक खोजबीन के बाद पत्नी मानवती ने वजीरगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। मुकेश के परिजनों का दबाव बड़ा तो पुलिस ने शक के आधार पर लालाराम और उसके जीजा इंद्रपाल को हिरासत में लिया। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो लालाराम ने कबूल किया कि उसने तीन साथियों के साथ मिलकर मुकेश की हत्या की और शव को कोसी नदी में फेंक दिया जो रामपुर जिले...