अलीगढ़, जनवरी 14 -- अलीगढ़। नई बस्ती व आवास विकास कालोनी को बरसों पुराने कचरा डलावघर से आजादी मिल गई है। नगर आयुक्त के एक्शन पर पुराना कचरा डलाव घर बुधवार को समाप्त किया गया। नगर आयुक्त ने वार्ड 31 में सफ़ाई व्यवस्था का जायजा लिया। पब्लिक की मांग पर नगर आयुक्त की त्वरित कार्रवाई कराते हुए कचरा प्वाइंट को समाप्त कराया। नगर आयुक्त ने कहा कि सड़क किनारे व खुले में कचरा डालने पर कार्रवाई होगी। एवन्यू होटल को कचरा बाहर फेंकना भारी पड़ गया और नगर निगम ने होटल के खिलाफ चालान किया। मौके पर नगर आयुक्त ने स्वच्छता निरीक्षक डॉ रामजीलाल को यहां पर कूड़ा किसी भी दशा में नहीं डालने की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अर्बन कंपनी और सुखमा कंपनी के सफाई कर्मचारियों द्वारा वर्दी नहीं पहनने पर भी नगर आयुक्त ने नाराजगी जताते हुए सुखमा कंपनी और अर्बन...