लखीमपुरखीरी, जुलाई 4 -- नई बस्ती पावर हाउस में तोड़फोड़ और कर्मचारियों से मारपीट करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा जेई की तहरीर पर अमित महेंद्रा समेत कई लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है। नई बस्ती पावर हाउस के जेई अमरदीप कुमार ने बताया कि घटना 30 जून दोपहर करीब दो बजे की है। नई बस्ती पावर हाउस की 33 केवीए लाइन के तार टूट गए थे। सप्लाई बंद कर सभी कर्मचारी उसे ठीक करने में लगे हुए थे। फाल्ट दूर कराने के बाद लखीमपुर टाउन से सप्लाई शाम करीब छह बजे बहाल कर दी गई। लेकिन लोड अधिक होने के कारण नई बस्ती पावर हाउस से सभी पांचों पोषक को सप्लाई देने में दिक्कतें आ रहीं थी। इसलिए एक पोषक को बंद कर दूसरे पोषक की सप्लाई चालू की जा रही थी। परिचालक रामवीर सिंह ड्यूटी पर थे। रात करीब सवा दस बजे मोहल्ला काशीनगर निवासी अमित महें...