बिजनौर, जनवरी 8 -- राजा का ताजपुर। ताजपुर के मोहल्ला नई बस्ती में एक दुकान के साइन बोर्ड पर मोहल्ले का नाम इस्लाम नगर लिखे जाने को लेकर विवाद हो गया। मोहल्ले के लोगों ने इसका विरोध जताया। इसके बाद दुकान मालिक ने साइन बोर्ड हटा लिया। गुरुवार सुबह मोहल्ला नई बस्ती में डॉ. इशरत अली ने अपनी दुकान के साइन बोर्ड पर मोहल्ले का नाम इस्लाम नगर लिखा गया था। इस पर मोहल्ला निवासी मदन सैनी, अंकित शर्मा, रामकिशोर, मुकेश कुमार, विकल्प चौहान, दीपक कुमार आदि ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि यह मोहल्ला वर्षों से नई बस्ती के नाम से जाना जाता है नाम परिवर्तन स्वीकार्य नहीं है। लोगों के विरोध के बाद दुकान मालिक ने तत्काल साइन बोर्ड हटा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...