बदायूं, सितम्बर 28 -- मूसाझाग। क्षेत्र के गांव गोविंदनगला में नई बनी सीसी रोड से गुजरने से रोकने पर आरोपियों ने एक परिवार पर हमला बोल दिया। धारदार हथियारों से लैस दबंग घर में घुस गए और दो सगे भाइयों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित महिपाल पुत्र नाथूलाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया, शाम के समय सुखपाल, अजीत और विशना देवी उसके घर के पास बनी नई सीसी रोड से गुजर रहे थे। महिपाल ने आपत्ति जताते हुए कहा कि सड़क ताजा बनी है, उस पर पैर पड़ने से निशान पड़ जाएंगे। इस पर आरोपी आगबबूला हो गए और गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर तीनों लोग हाथों में धारदार हथियार लेकर महिपाल के घर में घुस आए और उसके सिर पर वार कर दिया। चीख सुनकर उसका भाई शिशुपाल बचाने आया तो उस पर भी हमला कर दिया गया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को परिजन इलाज के लिए ...