धनबाद, जुलाई 8 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज स्थित पांच मंजिला नई पीजी बिल्डिंग की दीवारों, पिलरों और फर्श में दरार आ गई है। यह दरार चार फ्लोर पर एक ही जगह आई है। पांचवें फ्लोर में कोई दरार नहीं है। तीसरे फ्लोर की छत का प्लास्टर भी झड़ने लगा है। इन दरारों और प्लास्टर गिरने के कारण भवन निर्माण की गुणवत्ता और सुरक्षा पर सवाल उठ रहा है। इस नई बिल्डिंग के लगातार चार फ्लोर में अचानक आई इस दरार से वहां काम करनेवाले डॉक्टर और कर्मी दहशत में हैं। बता दें कि वर्ष 2017 में लगभग 40 करोड़ रुपए की लागत से पीजी के लिए तीन बिल्डिंग बनाई गई थी। कोरोना काल में इसमें एक बिल्डिंग में कोविड सेंटर बनाया गया था। कोविड के बाद बाद पिछले एक साल से यहां ओपीडी चल रहा है। ग्राउंड फ्लोर पर ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर, दवा वितरण केंद्र, रेडियोथैरेपी, डे क...