हाथरस, नवम्बर 23 -- नई फसल की आहट से अरहर दाल के दाम में आई गिरावट -(A) नई फसल की आहट से अरहर दाल के दाम में आई गिरावट अक्तूबर में बढ़े थे दाम, कारोबारी जुटे स्टॉक को खाली करने में शहर में एक दर्जन से अधिक कारखानों में होता है दाल प्रोसेसिंग का काम हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। दिसंबर में आने वाली अरहर की नई फसल की वजह से दलहन बाजार में अरहर समेत कई दालों के भाव गिर गए हैं। बीस से 25 दिन पहले 120 से 122 रुपये प्रति किलो तक बिक चुकी अरहर दाल वापस पुराने रेट पर आ गई है। कारोबारी इसके पीछे पूरा स्टॉक बाजार में आने की वजह बता रहे हैं। अक्तूबर की शुरुआत के साथ अरहर दाल के दाम बढे हुए थे। 12 रुपये प्रति किलो दाम बढ़ने की वजह से अरहर दाल 110 से 122 रुपये पर पहुंच गई थी। अब फिर से दाम कम हो गए हैं। इसकी वजह दिसंबर में नई फसल आ जाती है। इसलिए नया माल भ...