गिरडीह, अक्टूबर 11 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। डीडीसी स्मृति कुमारी ने कहा कि नई प्रणाली और पोर्टल समस्या के कारण मैटेरियल की राशि भुगतान में डीले हो रहा है। मैटेरियल राशि भुगतान के लिए प्रोसेश जारी है। विभागीय प्रक्रिया पुरी होने के बाद मैटेरियल राशि का भुगतान हो जाएगा। बेंगाबाद प्रखंड में महीनों से लंबित पड़े मैटेरियल राशि भुगतान नहीं होने के सवाल पर डीडीसी ने हिन्दुस्तान संवाददाता से यह बातें साझा की है। उन्होंने कहा कि यह समस्या केवल गिरिडीह जिले की ही नहीं है, बल्कि स्टेट स्तर की है। कहा कि प्रखंड स्तर पर मैटेरियल मद मे राशि आवंटन है , राशि की भुगतान हेतु प्रखंड से बिल बनाकर भेजा गया है लेकिन केंद्र सरकार के पोर्टल समस्या और बील भुगतान के लिए कुछ नई प्रणाली होने के कारण मैटेरियल राशि भुगतान में विलंब हो रही है। बतलादें कि राशि के अभाव मे...