पटना, जुलाई 20 -- नई पेंशन योजना (एनपीएस)/ यूपीएस के खिलाफ सरकारी कर्मी 22-23 जुलाई को काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज कराएंगे। वे काला बिल्ला लगाकर अपने सरकारी दायित्वों को निभाएंगे और पुरानी पेंशन बहाली का अनुरोध करेंगे। रविवार को एनएम ओपीएस (पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन) की बिहार इकाई के अध्यक्ष वरुण पांडेय ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में 29 जून को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में हुई संगठन के राज्य स्तरीय पदाधिकारियों एवं राज्य में कार्यरत अन्य सेवा संघ और संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक में निर्णय लिया गया था। श्री पांडेय ने कहा कि चुनावी वर्ष में सरकार द्वारा सभी वर्गो के कल्याण के लिए अलग-अलग योजनाएं लागू की जा रही हैं। ऐसे समय में पूरे बिहार में सरकारी सेवक अपने संवेदनशील मुख्यमंत्री से पुरानी...