मुरादाबाद, जुलाई 20 -- मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ मुरादाबाद मंडल की बैठक एसएस इंटर कॉलेज में हुई। मुख्य वक्ता राज्य कार्यकारी सदस्य विमलेंद्र विमल ने कहा कि 31 जुलाई को पूरे प्रदेश में नई पेंशन को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान नई पेंशन योजना-यूपीएस पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना ही शिक्षकों द्वारा स्वीकार की जाएगी। मंडल संयोजक वीर सिंह ने कहा कि आज की स्थिति में सरकार शिक्षकों पर विश्वास न करके अपना विश्वास खो रही है। मंडल संगठन मंत्री जेपी सिंह ने कहा कि संगठन को एकजुट करने के लिए सभी शिक्षकों से संपर्क एवं उनकी समस्याओं का हल करना होगा, तभी संगठन मजबूत होगा। जिला मंत्री शमशाद हुसैन ने जनपद की सदस्यता पर ध्यान आकर्षण करते हुए सदस्यता बढ़ाने के प्रयासों को बताया। म...