विजय वर्मा, जून 21 -- यूपी की राजधानी लखनऊ में रहने वालों के लिए राहत की खबर है। अब लोगों को 70-80 वर्ष पुरानी कालोनियों के ले आउट डिजिटली उपलब्ध होंगे। एलडीए शहर की सभी नयी-पुरानी कालोनियों के ले आउट और नक्शों को डिजिटल करने जा रहा है। इससे नागरिकों को वर्षों पुराने दस्तावेज़ ढूंढ़ने की झंझट से मुक्ति मिलेगी और एक क्लिक में अपनी कालोनी का ले आउट देख सकेगा। शुक्रवार को बैठक में एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने इस सम्बंध में बैठक की। अधिकारियों को इस पर तत्काल काम शुरू करने का निर्देश दिया है। बैठक में अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, सहायक अभियंता अतुल शर्मा, ओएसडी आईटी सेल तथा पीएमसी टीम के सदस्य शामिल थे। यह भी पढ़ें- जींस-टॉप में भीख मांग रही युवतियों को देख पुलिस भी रह गई दंग , 9 को पकड़ा एलडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि सभी ले आउट और नक्शों को डिजिटल...