लखनऊ, जुलाई 8 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य एवं वित्त मन्त्री सुरेश खन्ना ने कहा है कि देश के पूर्व प्रधानमन्त्री चंद्रशेखर विचारों के नेता थे। वह विचारों को जीते थे। उसे लेकर उन्हें किसी तरह का समझौता स्वीकार नहीं था। नई पीढ़ी को उनके इस चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए. इसके लिए उसे उनकी जेल डायरी को जरूर पढ़ना चाहिए। मंगलवार को चंद्रशेखर चबूतरा लखनऊ पर राष्ट्र पुरुष चन्द्रशेखर की पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि आज मैं जो भी हूं, सब चंद्रशेख़र की देन है। उनके जैसा कोई दूसरा नेता नहीं है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनसत्ता दल के नेता रघुराज प्रताप सिंह ने कहा कि चंद्रशेखर ऐसे राजनेता थे, जिन्हें कभी पद की लालसा नहीं थी। उनका स्नेह मुझे भी मि...