बांका, दिसम्बर 25 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। शहर के चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित त्रि-दिवसीय आचार्य सम्मेलन के दूसरे दिन बुधवार को आचार्यों के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का आयोजन विद्या भारती द्वारा संचालित जिले के विद्यालयों के आचार्यों के बौद्धिक, शैक्षणिक एवं नैतिक विकास को ध्यान में रखते हुए किया गया है। ज्ञात हो कि, इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के 22 विद्यालयों से आए कुल 167 आचार्यों ने सक्रिय सहभागिता की। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के साथ-साथ विद्या भारती के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, बांका विभाग के विभाग प्रमुख ब्रह्मदेव प्रसाद और विद्यालय के प्रधानाचार्य मिथिलेश कुमार ठाकुर के द्वारा मां सरस्वती के चित...