मुंगेर, जून 18 -- मुंगेर, एक संवाददाता। साहित्य प्रहरी की मासिक गोष्ठी बीते रविवार 15 जून को संध्या 5 बजे मंगल बाजार, मुंगेर स्थित यदुनंदन झा द्विज के आवासीय परिसर में आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता यदुनंदन झा द्विज ने की, जबकि संचालन प्रख्यात गीतकार शिवनंदन सलिल ने किया। मंच पर आचार्य नारायण शर्मा एवं प्रो. जयप्रकाश नारायण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी प्रकाश नारायण थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में कोषाध्यक्ष ज्योति कुमार सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत किया। जबकि, गोष्ठी का संचालन कर रहे शिवनंदन सलिल ने नई पीढ़ी में कविता के प्रति बढ़ती उदासीनता पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, साहित्य साधना का विषय है, न कि शॉर्टकट से प्राप्त होने वाली उपलब्धि। उन्होंने युवाओं से साहित्यिक अनुशासन और श्रमशीलता के साथ आगे आने का आह्वान किया।...