रुडकी, सितम्बर 19 -- नगर में जगह-जगह श्रीराम की लीलाओं का मंचन शुरू हो गया है। श्री सनातन धर्म सभा रामनगर की ओर से रामलीला की शुरुआत गुरुवार देर रात कर दी गई है। रामलीला का आनंद लेने के लिए दर्शक भी काफी संख्या में पहुंचने लगे हैं। रुड़की के रामनगर में श्री सनातन धर्म सभा की ओर से आयोजित रामलीला का उद्घाटन नगर विधायक प्रदीप बत्रा, कांग्रेस नेत्री पूजा गुप्ता, एडवोकेट ममतेश शर्मा, रजनीश शर्मा, उद्योगपति दीपक शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इसके बाद श्रीराम की आरती सभी अतिथियों एवं कमेटी के सदस्यों ने संयुक्त रूप से की। इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को संस्कृति से जोड़े रखने के लिए इस प्रकार के आयोजन आवश्यक हैं। अभिभावकों को बच्चों को रामलीला दिखाने के लिए मंच स्थल पर अवश्य लाना चाहिए ताकि बच्चे यहां से कुछ ...