कोटद्वार, नवम्बर 4 -- भारत विकास परिषद की ओर से मंगलवार को बद्रीनाथ मार्ग स्थित प्रेक्षागृह में सनातन संस्कृति के विभिन्न पक्षों एवं विज्ञान विषय पर विचार गोष्ठी का आfयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने नई पीढ़ी को संस्कारवान बनाने का आह्वान किया। विचार गोष्ठी का आरंभ करते हुए मुख्य अतिथि महापौर शैलेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि नई पीढ़ी अपने संस्कारों को भूलती जा रही है। हमें नई पीढ़ी को अच्छे संस्कार दिलाने का प्रयास करना चाहिए और यह सभी लोगों की नैतिक जिम्मेदारी भी है। मुख्य वक्ता जूना अखाड़ा के महामण्डलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द महाराज ने कहा कि आजकल परिवारो में सामंजस्य की कमी होती जा रही है जिससे परिवार टूटते जा रहे है, इसको बचाने की जरूरत है । उन्होने कहा कि आजकल बच्चे केवल किताबी पढ़ाई पर निर्भर रहते हैं। वे व्यवहारिक व सामाजिक गतिविधि...