रुडकी, अगस्त 13 -- ज्वालापुर विधानसभा में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, मंडल अध्यक्ष रीता सैनी और पूर्व जिला पंचायत सदस्य भूप सिंह के नेतृत्व में हददीपुर से सोहलपुर जाकर सम्पन्न हुई। पूरे मार्ग पर भारत माता की जय वंदे मातरम और तिरंगा हमारा अभिमान जैसे नारों से वातावरण गुंजायमान रहा। यात्रा विभिन्न गांवों के चौराहा होते हुए सोहलपुर पहुंची। इस अवसर पर भूप सिंह, अवनीश, अनीश, सुधीर सैनी, सेवाराम, सुभाष सैनी, पिंटू, कुमार, सचिन सैनी, अरुण, साजिद, अंकित, विकांत, देवराज सैनी, नरेंद्र, पंकज, सुमित, विपिन, हिमांशु आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...