बिहारशरीफ, मई 5 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : नई पीढ़ी का नवाचार : अस्थावां राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने बनाया ड्रोन इलेक्ट्रॉनिक्स शाखा के छठे सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने दिखायी प्रतिभा परियोजना तकनीकी शिक्षा के व्यावहारिक उपयोग का उत्कृष्ट उदाहरण : प्राचार्य फोटो : अस्थावां पॉलिटेक्निक : अस्थावां राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में ड्रोन के साथ विद्यार्थी। अस्थावां, निज संवाददाता/पप्पू कुमार। स्थानीय राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के इलेक्ट्रॉनिक शाखा के छठे सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने सर्विलांस ड्रोन व कीटनाशक छिड़काव ड्रोन बनाकर कॉलेज का मान बढ़ाया है। प्राचार्य डॉ. आनंद कृष्ण ने इस उपलब्धि के लिए छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि यह परियोजना तकनीकी शिक्षा के व्यावहारिक उपयोग का उत्कृष्ट उदाहरण है। ...