पटना, जुलाई 20 -- नई पार्टी बनाने की चर्चा के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर अपना एक अलग पेज बनाया है। एक्स और फेसबुक पर तेज प्रताप ने टीम तेज प्रताप यादव नाम से पेज बनाया है। उन्होंने अपने समर्थकों से इस पेज को फॉलो करने की अपील की है। अपने पेज पर तेज प्रताप ने एक नारा लिखा है। 'जिसका कायम है प्रताप, वह है आपका अपना तेज प्रताप'। सोशल मीडिया पेज पर तेज प्रताप ने अपने माता-पिता लालू प्रसाद और राबड़ी देवी की तस्वीर भी लगा रखी है। हालांकि तेज प्रताप के करीबियों का कहना है कि वो जल्द ही अलग पार्टी बना सकते हैं। हालांकि तेज प्रताप ने खुद सामने आकर विधिवत नई पार्टी बनाने को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है। "कृपया मुझे (Team Tej Pratap Yadav Facebook Profile Pe)पर फॉलो करें" #teamte...