बिहारशरीफ, जुलाई 22 -- नई पहल : पुलिस लाइन में शुरू हुई दीदी की रसोई, प्रशिक्षुओं ने किया भोजन एसपी ने रसोई की विधिवत की शुरुआत, दीदियों से ली जानकारी जल्द ही वहां रहने वाले व आए लोगों को भी दीदी की रसोई में मिलेगी यह सुविधा मात्र 178 रुपए में 2 बार भोजन, नाश्ता व शाम में मिलेगा चाय दो शिफ्ट में दीदी की रसोई में 20 दीदियों को मिला रोजगार सातों दिन मेनू के अनुसार थाली में नजर आएंगे विभिन्न व्यंजन फोटो : पुलिस लाइन : पुलिस लाइन में दीदी की रसोई के कर्मियों के साथ एसपी भारत सोनी। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। पुलिस लाइन में वहां के प्रशिक्षुओं के लिए दीदी की रसोई शुरू हो गयी। पहले दिन वहां रह रहे 164 प्रशिक्षुओं ने भोजन किया। एसपी भारत सोनी ने इस रसोई की विधिवत शुरुआत की। इस मौके पर वहां के कर्मियों ने एसपी को तिलक लगाकर व अंगवस्त्र देकर उनका स्...