नवादा, मई 5 -- नवादा। राजेश मंझवेकर डाक विभाग हर दिन आम जनों से जुड़ने की एक नई योजना पर काम कर रहा है। इस क्रम में सस्ते में घर तक किताबें पहुंचाने की पहल की गयी है। इस बिल्कुल नई योजना की शुरुआत नवादा जिले के डाकघरों में भी शुरू हो गयी है। ज्ञान पोस्ट योजना के नाम से इसकी शुरुआत की गयी है। विद्यार्थीगण इसका सीधा-सीधा लाभ उठा सकते हैं। ज्ञान पोस्ट का योजना के तहत न सिर्फ घर बैठे पुस्तकें मंगाने का लाभ मिलेगा वरन यह सेवा बहुत कम खर्च पर मिल सकेगी। कई बार कई जरूरी किताबें स्थानीय स्तर पर नहीं मिल पातीं तब विद्यार्थी से लेकर शोध छात्र-छात्रा ऑनलाइन किताबें मंगाते हैं। इस प्रकार किताबें मंगानेवाले विद्यार्थियों को डाक विभाग ने ज्ञान पोस्ट योजना के तहत बड़ी राहत दी है। डाक विभाग ने ज्ञान पोस्ट के नाम से एकदम नई पार्सल सेवा शुरू की है। योजना की...