बिहारशरीफ, अक्टूबर 4 -- नई पहल : आनंद पथ और महलपर मोहल्लों में बनेगा वेंडिंग जोन वार्ड पार्षदों को वेंडिंग जोन बनाने के लिए जगह तलाश करने का आदेश छठ के पहले 28 छठ घाटों की करायी जाएगी सफाई, बनेंगे पहुंच पथ नगर निगम की बोर्ड में लगी कई प्रस्तावों पर मुहर Ñ फोटो : नगर बोर्ड : नगर निगम सभागार में शनिवार को बोर्ड की बैठक में शामिल मेयर अनीता देवी, नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहर के आनंद पथ और महलपर मोहल्लों में वेंडिंग जोन बनेगा। साथ ही, अन्य वार्डों में इसके लिए उपयुक्त जगह की तलाश करने का आदेश पार्षदों को दिया गया। इसके साथ ही, नगर निगम क्षेत्र में पड़ने वाले 28 छठ घाटों की सफाई करायी जाएगी। वहां तक जाने वाले पहुंच पथ की मरम्मत भी करायी जाएगी। नगर निगम सभागार में शनिवार को बोर्ड की बैठक में इसपर मुहर लगी। म...