नई दिल्ली, जुलाई 20 -- Biometric Update in Aadhaar for children: सरकार अब स्कूलों में जाकर बच्चों के आधार कार्ड का बायोमैट्रिक अपडेट करेगी, यानी अब अभिभावकों का आधार के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। दरअसल, यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) स्कूलों में जाकर बच्चों के आधार के बायोमेट्रिक को अपडेट करने के लिए एक प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहा है, जो अगले दो महीनों के भीतर चरणबद्ध तरीके से शुरू होगी। इस काम के लिए स्कूलों में कैंप लगाया जाएगा। UIDAI के सीईओ भुवनेश कुमार ने कहा कि 7 करोड़ से अधिक बच्चों ने अभी तक आधार के लिए अपने बायोमेट्रिक अपडेट नहीं किए हैं, जो बच्चे के पांच साल का होने के बाद जरूरी हो जाता है।फिलहाल प्रोजेक्ट की टेस्टिंग चल रही है मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, सीईओ ने कहा, "UIDAI स्कूलों के माध्यम से अभिभावकों की सहम...