गाजीपुर, अप्रैल 30 -- गाजीपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में पर्यटन नीति 2022 के प्रचार-प्रसार और क्रियान्वयन के लिए कई कदम उठाए हैं। मंगलवार को शहर बंशीबाजार स्थित एक होटल में पर्यटन नीति प्रचार-प्रसार और सम्मलेन का आयोजन किया गया। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने नीति के बारे में जानकारी दी। इसमें इस नीति के तहत, पर्यटन क्षेत्र में निवेश और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए अनुदान, लाभ, छूट और वित्तीय प्रोत्साहन की जानकारी दी। जिला पर्यटन अधिकारी नवीन सिंह ने उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति 2022 के प्रमुख बिंदु के बारे में कार्यक्रम में मौजूद उद्यमियों को विस्तार से बताया। कहा कि नई पर्यटन नीति के माध्यम से उद्यमी होटल, रिसोर्ट, जलाशय झील, आधुनिक ढाबा खोल सकते हैं। इसके लिए पर्यटन विभाग ...