बोकारो, जुलाई 7 -- गोमिया, प्रतिनिधि।डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग सीसीएल में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए नई परीक्षा प्रणाली पर आधारित इंटरएक्टिव सत्र का आयोजन किया गया। संचालन विद्यालय की प्राचार्या डी बनर्जी ने किया।आयोजन का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों और शिक्षकों को नई परीक्षा प्रणाली की जानकारी देना और विद्यार्थियों की बेहतर तैयारी सुनिश्चित करना था।प्राचार्या ने सीबीएसई द्वारा लागू की गई नई मूल्यांकन प्रणाली की विस्तारपूर्वक जानकारी दी, जिसमें वस्तुनिष्ठ, वर्णनात्मक और दक्षता-आधारित प्रश्नों की नई रूपरेखा, आंतरिक मूल्यांकन की भूमिका और आलोचनात्मक सोच एवं जीवन से जुड़ी समस्याओं के समाधान पर विशेष बल दिया गया। शिक्षक निर्मल बेहुरा, वीके रॉय, आरके अग्रवाल, आशीष कुमार व आरके ठाकुर भी उपस्थित रहे जिन्होंने अपनी महत्वपूर्ण बातों और अ...