सीतापुर, जुलाई 3 -- बिसवां/खैराबाद/लहरपुर, संवाददाता। ‎आगामी त्यौहारों पर साम्प्रदायिक सद्भाव, शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत डीएम अभिषेक आनंद और एसपी अंकुर अग्रवाल ने खैराबाद, लहरपुर एवं बिसवां के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने खैराबाद में रोजा दरवाजा, माखूपुर, पुरानी बाजार, बाजदारी टोला एवं कर्बला आदि स्थलों पर रूटमार्च किया। कस्बा लहरपुर में चिक्की टोला एवं शाह चारमीना कब्रिस्तान (कर्बला) तथा कस्बा बिसवां में बाबा गुलजार शाह कब्रिस्तान एवं पत्थर शिवाला मंदिर, बड़ा चौराहा आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आगामी पर्वों एवं त्योहारों के संबंध में विभिन्न विभागों द्वारा अभी तक की गयी तैयारियों को देखा। निर्देश दिए कि आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाये। उन्होंने अपेक्षा की कि किसी भी नई पर...