नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने गुरुवार को आगाह किया कि वैश्विक स्तर पर कुछ देश अब परमाणु हथियारों की स्वीकार्यता का संकेत दे रहे हैं। दक्षिण एशिया से लेकर कोरियाई प्रायद्वीप तक क्षेत्रीय तनाव नई परमाणु महत्वाकांक्षाओं को जन्म दे रहे हैं। सेना द्वारा आयोजित चाणक्य डिफेंस डायलॉग के तीसरे संस्करण के उद्घाटन दिवस पर जनरल चौहान ने यह बात कही। उन्होंने कहा, दुनिया के कई देश अपने शस्त्रागारों का आधुनिकीकरण करने में लगे हैं, जिससे लंबे समय की संधियों कमजोर हो रही हैं। उनके मुताबिक, लगातार बयानबाजी से वैश्विक स्तर पर परमाणु क्षेत्र में अस्थिरता पैदा हो रही है। जनरल ऑफिसर ने हाल ही में रूस द्वारा परमाणु ऊर्जा संचालित प्रणालियों, चीन द्वारा अपने परमाणु शस्त्रागारों के विस्तार और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र...