बरेली, अप्रैल 8 -- फरीदपुर। श्री आदर्श रामलीला प्रबंध समिति की ओर से निकाली जा रही रामनवमी शोभायात्रा के बुलडोजर को नई परंपरा बताकर पुलिस ने रोक लिया। कमेटी के लोगों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए हंगामा किया और बुलडोजर ले जाने की जिद करते हुए सड़क पर बैठकर हंगामा करने लगे। इस बीच कमेटी के पदाधिकारी और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई। सूचना पर भाजपा आंवला के जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। बवाल न होने की जिम्मेदारी लेने के बाद बुलडोजर के साथ शोभायात्रा निकाली गई। सोमवार को श्री आदर्श रामलीला प्रबंध समिति की ओर से रामनवमी शोभायात्रा सीएएस इंटर कॉलेज खेल मैदान से शुरू हुई। भाजपा आंवला के जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। शोभा यात्रा में विभिन्न झांकियों के आगे बुलडोजर चल रहा था। स्ट...