गाजीपुर, जून 30 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। थाने में उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया की अध्यक्षता में मोहर्रम को लेकर बैठक हुई। इसमें ताजिया की ऊंचाई कम रखने की अपील की गई। तमाम समस्याओं पर ताजियेदारों ने बेबाकी से अपना पक्ष रखा। सभी समस्याओं के निस्तारण के लिए कदम उठाने की मांग की। पुलिस अधिकारियों ने ताजियेदारों को आश्वासन दिया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। मोहर्रम को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए शाम पांच बजे बैठक हुई। एसडीएम ने कहा कि समय से पूर्व सभी समस्याएं निस्तारित करा दी जाएंगी। क्षेत्राधिकारी राम कृष्ण तिवारी ने क्षेत्र के ताजियेदारों और मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि ताजिया की ऊंचाई एक निश्चित मानक के अनुसार रखी जाए। यह बिजली के तारों से दूर होनी चाहिए। ताकि कोई दुर्घटना न हो। उन्होंने कहा...