नई दिल्ली, जनवरी 13 -- टाटा मोटर्स ने न्यू पंच फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी है। ये SUV भारत NCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ लॉन्च हुई है। इसे BNCAP क्रैश टेस्ट में एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन दोनों के लिए 5-स्टार रेटिंग मिली। सेफ्टी पर अपने फोकस को दिखाने के लिए टाटा मोटर्स ने नई पंच का क्रैश टेस्ट एक ट्रक के साथ किया। इस टेस्ट के दौरान इसमें चार डमी पैसेंजर्स को रखा गया। वहीं, 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से इनका मुकाबला हुआ। इम्पैक्ट के बावजूद बॉडी स्ट्रक्चर सही सलामत रहा और क्रैश के बाद चारों डोर खुल रहे थे। टाटा ने पंच फेसलिफ्ट में सेफ्टी फीचर्स पर पूरा ध्यान रखा है। इसे मिली BNCAP रेटिंग ने इस बात को साबित भी कर दिया। पंच में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग के साथ-साथ ESC, ABS, TPMS, 360-डिग्री कैमरा और रिवर्स प...