गुड़गांव, सितम्बर 24 -- गुरुग्राम। हरियाणा को वर्ष 2047 तक एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के साथ राज्य सरकार ने मेक इन हरियाणा इंडस्ट्रियल पॉलिसी-2025 की नींव रखी है। इस नीति का उद्देश्य प्रदेश में पांच लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करना और दस लाख नए रोजगार के अवसर पैदा करना है। बुधवार को गुरुग्राम के ग्रैंड हयात होटल में आयोजित एक परामर्श बैठक में उद्योग और वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने हितधारकों के साथ इस नीति के प्रावधानों पर गहन चर्चा की। विकसित भारत के संकल्प में हरियाणा होगा प्रमुख भागीदार मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 में विकसित भारत के संकल्प में हरियाणा एक महत्वपूर्ण भागीदार बनेगा। जोर देकर कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने में उद्योग जगत की अहम भूमिका होगी। ...