रांची, जुलाई 15 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। पलामू जिले में चतुर्थ वर्गीय पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया में उठे विवाद के बाद अब पूरे राज्य में बहाली पर रोक लगा दी गई है। कार्मिक विभाग ने यह फैसला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर लिया है। भविष्य में चतुर्थ वर्गीय पदों पर नई बहाली के लिए नई नियमावली बनाने का प्रस्ताव है। इस प्रस्ताव पर कैबिनेट की स्वीकृति ली जाएगी। उसके बाद ही सभी जिलों में बहाली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बता दें कि बीते 11 जुलाई को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस विषय पर गहन चर्चा हुई थी। बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि जब तक नई नियुक्ति नियमावली तैयार नहीं हो जाती, तब तक पूरे राज्य में इस श्रेणी के पदों पर कोई बहाली नहीं होगी। मिली जानकारी के मुताबिक, अलग राज्य बनने के बाद से अबतक झारखंड में...