झांसी, अप्रैल 24 -- जहां एक ओर सास-ससुर और बहू के बीच विवाद की खबरें सामने आती हैं तो वहीं दूसरी ओर यूपी के झांसी में ससुर ने एक बड़ी मिसाल पेश कर दी। ससुर ने अपनी नई-नवेली बहू की खातिर अपनी 50 लाख की फसल को बेच दिया। इसके बाद हेलीकॉप्टर बुलवाया। ससुर द्वारा निभाए गए इस फर्ज की अब हर जगह तारीफ हो रही है। दरअसल किसान दीप चंद्र यादव के पिता का सपना था कि उसकी बहू हेलीकॉप्टर में आए। किसान दीप ने पास के गांव में अपने बेटे की शादी तय कर दी थी। पिता का सपना पूरा करने के लिए किसान ने हेलीकॉप्टर बुलवाया। इसके लिए किसान ने अपनी 50 लाख की फसल को बेच दिया। हेलीकॉप्टर से ससुराल आई दुल्हन को देखने के लिए पूरा गांव ही उमड़ पड़ा। गांव देदर में किसान दीप चंद्र यादव के बेटे अभिषेक यादव की का रिश्तदार खजुराहो में तय हुआ था। बीती रात गाजे-बाजे के साथ बारात ...