हाजीपुर, दिसम्बर 6 -- जंदाहा,संवाद सूत्र। जंदाहा थाना के रामपुर चकलाला गांव में एक नई नवेली दुल्हन की हत्या मामले में पति सहित ससुराल वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस मामले में मृतका सरस्वती देवी उम्र करीब 23 वर्ष की मां समस्तीपुर जिला के विद्यापति नगर थाना के सिमरी निवासी उर्मिला देवी ने जंदाहा थाना के रामपुर चकलाला निवासी किशन कुमार,रामनाथ साह,आशा देवी,किरण देवी,शिवनाथ साह एवं राधा देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया है कि उन्होंने अपनी पुत्री सरस्वती देवी की शादी बीते एक दिसंबर को किशन कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज से की थी। शादी के दौरान वह उपहार स्वरूप लाखों का सामान दिया था। जबकि दरवाजा लगने के समय से ही मृतका के पति किशन कुमार एवं अन्य लोगों द्वारा दहेज में पल्सर मोटरसाइकिल की मांग की जाने लगी। बताया गया...