नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- भारत में शादी के समय ही नई दुल्हन के पैरों में बिछिया पहना दी जाती है और ये एक रस्म के तौर पर होती है। कई जगहों पर भाभी पैरों में बिछिया पहनाती है। आजकल हल्की से लेकर हैवी डिजाइन तक में खूबसूरत बिछिया के डिजाइन्स मार्केट में मौजूद है। 3 या 2 पेयर में चेन वाली बिछिया पैरों की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। अगर आप नई दुल्हन के लिए बिछिया खरीदने का प्लान कर रही हैं, तो हम आपको कुछ लेटेस्ट और पारंपरिक बिछिया के डिजाइन दिखाते हैं। फूल वाली बिछिया- फूल वाली बिछिया का डिजाइन पुराना है लेकिन अब ये ठोस चांदी और रिंग स्टाइल में आ गया है। आप चांदी की बिछिया में इस तरह की रिंग स्टाइल फ्लॉवर डिजाइन चुन सकते हैं। ये पैरों की शोभा बढ़ा देगी। घुंघरू डिजाइन- पैरों पर हैवी स्टाइल वाली बिछिया पहननी है, तो घुंघरू वाली डिजाइन चुनें...