धनबाद, जुलाई 19 -- झरिया, प्रतिनिधि। झरिया पुलिस ने गुरुवार की देर रात नई दुनिया स्थित श्रवण कुमार साव के घर में छापामारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब एव बियर जब्त किया है। पुलिस की छापामारी से नई दुनिया में हड़कंप मच गया। पुलिस को देख कई अवैध शराब विक्रेता वहां से भाग निकले। जबकि शराब विक्रेता श्रवण कुमार साव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। झरिया पुलिस ने कांड संख्या 195/ 25 के तहत मामला दर्ज कर शुक्रवार को धनबाद जेल भेज दिया है। झरिया इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि झरिया चार नंबर में अवैध शराब की बिक्री हो रही थी। छापामारी कर 150 बोतल शराब एबं बियर जब्त कर श्रवण साव को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...