हापुड़, मई 8 -- हापुड़, संवाददाता। डीएम अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में गुरुवार को डिस्ट्रिक्ट कॉआपरेटिव डेवलपमेंटकमेटी (डीसीडीसी) की जिला मुख्यालय स्थित सभागर में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उप दुग्धशाला विकास अधिकारी के प्रतिनिधि द्वारा डीएम को बताया गया कि जनपद में 112 दुग्ध समिति पंजिकृत है, इनमें 27 समिति निष्क्रिय है। डीएम ने दुग्ध विभाग को लक्ष्य के अनुसार 14 दुग्ध समिति नई बनाने एवं निष्क्रिय समितियों को सक्रिय करने के निर्देश दिए। सहायक निदेशक मत्स्य द्वारा बताया गया कि जनपद में चार मत्स्य सहकारी समिति पंजीकृत है। मत्स्य सहकारी समिति वैट में गांव पीरनगर में पट्टा आवंटन के बाद स्वीकृति पत्र नहीं मिला है। डीएम द्वारा सहायक निदेशक, मत्स्य हापुड़ को निर्देश दिए कि उपजिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर को उनकी ओर से पत्र प्रेषण प्रस्तुत करने के...