सीवान, जून 9 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रूट पर यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। रूट पर संचालित करीब छह से अधिक ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई घंटे तक इंतजार करने के बाद यात्री अपने गंतव्य के लिए ट्रेन पर सवार हो सके। जंक्शन पर रविवार को भी कुछ ऐसा ही हाल रहा। विभिन्न प्लेटफार्मों पर यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने वाली ट्रेनों का इंतजार करते इधर-उधर घूमते दिखाई दिए। बताया गया कि एक -दो नहीं बल्कि छह से अधिक ट्रेनें अपने नीयत समय से देरी से चल रही थीं। अपने नीयत समय से देरी से चलने वाली ट्रेनों में नियमित व पैसेंजर ट्रेनें भी शामिल हैं। नई दिल्ली से चलकर सहरसा को जाने वाली ट्रेन नंबर 12554 वैशाली सुपरफास्ट, संभलपुर से चलकर गोरखपुर को जाने वाली ट्रेन नंबर ...