प्रयागराज, दिसम्बर 19 -- घने कोहरे के कारण शुक्रवार को भी नई दिल्ली-हावड़ा रूट की ट्रेनें प्रभावित हुईं। कई प्रमुख ट्रेनें घंटों की देरी से प्रयागराज पहुंचीं। हावड़ा से आने वाली विभूति एक्सप्रेस करीब 11 घंटे की देरी से रामबाग रेलवे स्टेशन पहुंची। वीआईपी ट्रेन प्रयागराज एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 7 बजे के बजाय चार घंटे विलंब से आई। इसी तरह पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 4 घंटे 45 मिनट की देरी से पौने 12 बजे प्रयागराज पहुंची। शिवगंगा एक्सप्रेस भी निर्धारित समय के बजाय करीब चार घंटे लेट रही। इस दौरान चौरी-चौरा एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से प्रयागराज जंक्शन पहुंची। नई दिल्ली से आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस भी पौने दो घंटे की देरी से पहुंची। ट्रेनों की देरी से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...