धनबाद, अक्टूबर 4 -- धनबाद, वरीय संवाददाता नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस से 14 बोतल महंगी ब्रांडेड शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। जब्त शराब की कीमत लगभग 2.23 लाख रुपए है। रेल पुलिस को सूचना मिली थी नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस से शराब की खेप लाई जा रही है। 6:35 बजे ट्रेन जैसे ही धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 01 पर पहुंची, रेल पुलिस जांच में जुट गई। शिनाख्त होते ही पुलिस ने धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक के गेट नंबर 2 के पास से एक युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सतपाल बताया है। वह आजादपुर, आदर्श नगर थाना, जिला उत्तर पश्चिम दिल्ली का रहने वाला है। उसके सामान से कुल 14 बोतल शराब जब्त की गई, जिसका बाजार मूल्य 2,22,780 रुपए है। सतपात दिल्ली में ही एक शराब बनाने वाली कंपनी में काम करता है। उस कंपनी का बोका...